कम्प्यूटर की विशेषताए(Characteristics Of Computer)
कंप्यूटरों की विशेषताएं है जो उन्हें इतनी शक्तिशाली और सर्वत्र उपयोगी बनाते हैं वे है – गति (Speed), सटीकता(Accuracy), परिश्रम(Diligence), बहुमुखी प्रतिभा(Versatility) और भंडारण क्षमता (Storage Capability )। कंप्यूटर की इन विशेषताओं का एक संक्षिप्त अवलोकन-
गति (Speed)
कम्प्यूटर डेटा पर बहुत तेजी से संसाधित(process) कर सकता है, वह भी प्रति सेकंड दस लाख निर्देशों की दर से (millions of instructions per second)।कुछ गणनाओ को जो सामन्यतया पूरा होने के लिए घंटों और दिनों को लेती है , उसे कंप्यूटर का इस्तेमाल कुछ सेकेंड में पूरा किया जा सकता है। उदाहरण के लिए एक संगठन के हजारों कर्मचारियों के वेतन की गणना और उनकी वेतन पर्चियों (Salary Slip ) को बनाना , मौसम का पूर्वानुमान लगाना, जिसमे कि तापमान, दबाव और विभिन्न स्थानों की आर्द्रता इत्यादि से संबंधित डेटा की एक बड़ी मात्रा के विश्लेषण की आवश्यकता होती है आदि ।
सटीकता (Accuracy )
कंप्यूटर एक उच्च कोटि (High Degree) की सटीकता प्रदान करता है। उदाहरण के लिए, कंप्यूटर किन्ही दो नंबरों के विभाजन का परिणाम 10 दशमलव स्थानों(Decimal Places) तक भी सही दें सकता है ।
परिश्रमता (Diligence)
किसी कार्य को लम्बे समय तक बिना थके , बिना रुके लगातार करने की क्षमता को परिश्रमता (Diligence) कहा जाता है । कंप्यूटर लंबी अवधि तक किसी कार्य को शुरू से लेकर अंत तक बिना थके , बिना रुके एक ही गति और सटीकता के साथ कर सकता है ।
बहुमुखी प्रतिभा(Versatility)
कंप्यूटर एक बहुमुखी(Versatile) प्रकृति की मशीन है यह विभिन्न प्रकार के कार्य कर सकता है एक पल में आप कंप्यूटर को एक पत्र दस्तावेज(Letter Document) तैयार करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं और अगले ही पल में आप संगीत खेल सकते हैं या किसी दस्तावेज़ को प्रिंट कर सकते हैं।
भंडारण क्षमता(Storage Capacity)
मेमोरी कंप्यूटर की एक बहुत महत्वपूर्ण विशेषता है मनुष्य के मुकाबले किसी कंप्यूटर में भंडारण क्षमता(Storage Capacity) बहुत अधिक होती है यह बड़ी मात्रा में डेटा(Data) स्टोर कर सकता है यह छवियों(image), वीडियो(Video), टेक्स्ट, ऑडियो(audio) आदि किसी भी प्रकार के डेटा को स्टोर कर सकता है। कंप्यूटर बडी मात्रा में डेटा और सूचना को स्थायी रूप से संग्रहीत कर सकता है और जब आवश्यक हो तब पुनः प्राप्त भी किया जा सकता है
कंप्यूटर्स की सीमाएं(Limitations of Computer)
कंप्यूटर्स की कई सीमाएं भी हैं कंप्यूटर केवल उस कार्य को ही कर सकता है जिसके लिए इसे प्रोग्राम किया गया है कंप्यूटर उपयोगकर्ता(User) से दिए निर्देशों(Instruction) के बिना कोई काम नहीं कर सकता। कम्प्यूटर उपयोगकर्ता द्वारा निर्दिष्ट निर्देश(Instruction) को ही निष्पादित (Execute) करता है और अपने स्वयं का निर्णय नहीं लेते हैं।
बहुत ही अच्छी जानकारी आपने दी है ,धन्यवाद
ReplyDelete