कंप्यूटर की पीढ़ियाँ (Generation of Computer)
कंप्यूटर की पीढ़ियाँ ( Generation of Computer) इलेक्ट्रानिक कंप्यूटर के विकास को प्रयुक्त प्रौद्योगिकियों के काल खंड( Time Period) आधार पर पांच पीढ़ियों में विभाजित किया जा सकता है। प्रत्येक पीढ़ी समय की अवधि में तकनीकी विकास का प्रतिनिधित्व करती है। प्रत्येक पीढ़ी के कंप्यूटर अपने से पिछली पीढ़ी के मुकाबले बेहतर , सस्ते, छोटे एवं अधिक शक्तिशाली व तेज और कुशल होते थे । कंप्यूटर की पांच पीढ़ियों निम्नलिखित हैं कंप्यूटर की प्रथम पीढीं 1940-1956 ( First Generation Computer 1940-1956 ) : इस पीढ़ी के कंप्यूटर में वैक्यूम ट्यूब्स( Vaccume Tubes) का प्रयोग किया गया इस पीढ़ी के कंप्यूटर में मेमोरी (memory) के लिए चुंबकीय ड्रम( Magnetic Drum ) का उपयोग किया गया । इस पीढ़ी में प्रोग्रामिंग के लिए मशीन भाषा(अर्थात '0 और ' 1 की भाषा) का प्रयोग करके किया गया था। इसलिए इस पीढ़ी में कंप्यूटर प्रोग्राम बनाना कठिन था । इस पीढ़ी में इनपुट (input) पन्चड कार्ड और पेपर टेप के माध्यम से...
Comments
Post a Comment