कम्प्यूटर की विशेषताए( Characteristics Of Computer ) कंप्यूटरों की विशेषताएं है जो उन्हें इतनी शक्तिशाली और सर्वत्र उपयोगी बनाते हैं वे है – गति (Speed) , सटीकता(Accuracy) , परिश्रम(Diligence) , बहुमुखी प्रतिभा( Versatility ) और भंडारण क्षमता ( Storage Capability ) । कंप्यूटर की इन विशेषताओं का एक संक्षिप्त अवलोकन- गति (Speed) कम्प्यूटर डेटा पर बहुत तेजी से संसाधित(process) कर सकता है , वह भी प्रति सेकंड दस लाख निर्देशों की दर से ( millions of instructions per second )।कुछ गणनाओ को जो सामन्यतया पूरा होने के लिए घंटों और दिनों को लेती है , उसे कंप्यूटर का इस्तेमाल कुछ सेकेंड में पूरा किया जा सकता है। उदाहरण के लिए एक संगठन के हजारों कर्मचारियों के वेतन की गणना और उनकी वेतन पर्चियों (Salary Slip ) को बनाना , मौसम का पूर्वानुमान लगाना, जिसमे कि तापमान, दबाव और विभिन्न स्थानों की आर्द्रता इत्यादि से संबंधित डेटा की एक बड़ी मात्रा के विश्लेषण की आवश्यकता होती है आदि । ...